जिले के एसटी बहुल 616 गांवों में खुलेगा आदि सेवा केंद्र
जिले के एसटी बहुल 616 गांवों में खुलेगा आदि सेवा केंद्र
गुमला. केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के मार्गदर्शन व देख-रेख में गुमला जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल 616 ग्रामों में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आदि सेवा केंद्र स्थापित किये जायेंगे. इन केंद्रों का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है. आवेदनों व शिकायतों का संज्ञान लेना और उन्हें संबंधित विभागों तक शीघ्रता से पहुंचाना है. एडीपीआरओ एलीना दास ने बताया कि प्रत्येक आदि सेवा केंद्र सप्ताह में एक दिन कम से कम दो घंटे खुलेगा. इस अवधि में केंद्र में नामित प्रमुख उपस्थित रहेंगे. वे ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. आवेदन भरने में सहयोग करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों और आवेदनों को विभागीय स्तर पर अग्रसारित करेंगे. आदि सेवा केंद्र की पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र में नामित प्रमुख का नाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित रहेगा. साथ ही योजनाओं और उनके संबंधित विभागों की सूची भी प्रदर्शित की जायेगी, ताकि ग्रामीणों को जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो. इस पहल से अनुसूचित जनजाति बहुल ग्रामों के ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी उनके ही गांव में उपलब्ध होगी तथा समस्याओं और शिकायतों को जिला प्रशासन तक पहुंचाने का एक सुगम व सशक्त माध्यम मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
