सुहागिनों ने पूजा कर मांगी पति की लंबी उम्र
हरितालिका. गुमला जिले में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व
हरितालिका. गुमला जिले में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व गुमला. गुमला जिले में तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने सज संवर कर पूजा कर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान महिलाएं 24 घंटे का निर्जला उपवास पर रही. अधिकांश लोगों ने घरों में पूजा की. मंदिरों में भी पूजा की गयी. शहर के लोहरदगा रोड स्थित श्री गोपाल मंदिर व पालकोट रोड स्थित रौनियार बाल मंदिर में सैकड़ों महिलाओं ने तीज व्रत रख कर पूजा की. आचार्य द्वारा तीज की मान्यता बताते हुए पूजा संपन्न करायी गयी. सुबह से ही सुहागिन महिलाएं मंदिर में पहुंच कर विधि-विधान से पूजा अर्चना करती नजर आयी. जारी. अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में सुहागिनों ने तीज पर्व मनाया. साथ ही निर्जला उपवास रह कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की. आचार्य ने विधिवत पूजा करायी व सुहागिनों ने शिव पार्वती के भजन गाकर भक्ति में लीन रहीं. कामडारा. कामडारा प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में सुहागिनों ने हरितालिका तीज व्रत किया. सुहागिनों में काफी उत्साह देखा गया. सुहागिनों ने पवित्र जल से स्नान कर भगवान शिव का पूजा पाठ की और शिव पार्वती की कथा सुनी. रायडीह. रायडीह प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए हरितालिका तीज का व्रत किया. सुहागिनों ने सामूहिक रूप से भगवान शिव पार्वती की आराधना कर तीज की पूजा की. घाघरा. प्रखंड मुख्यालय समेत कई स्थानों पर तीज की पूजा की गयी. मंदिरों व घरों में तीज की पूजा महिलाओं ने समूह में किया. आचार्यों ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विधि विधान से करायी. बिशुनपुर. प्रखंड में तीज पूजा धूमधाम से की गयी. महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर शिव पार्वती की पूजा की. महिलाओं ने पूजा के दौरान भजन व कीर्तन भी किया. महिलाओं ने कहा है कि तीज पूजा का विशेष महत्व है और इस दिन व्रत रखने से सुखी वैवाहिक जीवन व पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है. मुख्यालय के दुर्गा मंदिर, अस्पताल परिसर स्थित शिव मंदिर, बनारी के दुर्गा मंदिर, जोरी व बनालात स्थिति के दुर्गा मंदिर समेत अन्य शिवालयों में पूजा की गयी. भरनो. प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा. प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर सामूहिक रूप से शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य व सुख समृद्धि की मनोकामना मांगी. चैनपुर. प्रखंड में तीज का पर्व उत्साह, उमंग व खुशी के साथ मनायी गयी. नये वस्त्र, गहना, पूजा सामग्री की तैयारी में पिरकिया बनाना भी शामिल है. प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर के पुरोहित द्वारा 12 बजे से लेकर चार बजे तक महिलाओं को पूजा कराते रहे. तीज से संबंधित शिव पार्वती की कथा सुनायी. इसके बाद महिलाएं नाच-गान कर एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. बसिया. प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा. विभिन्न मंदिरों व घरों में महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर शिव पार्वती की पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्य व सुख-समृद्धि की मनोकामना की. डुमरी. प्रखंड में हरतालिका तीज पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु व स्वास्थ्य, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास रख तीज व्रत का अनुष्ठान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
