अपनी मेहनत से नाम रोशन करें : फादर अगस्तुस

अपनी मेहनत से नाम रोशन करें : फादर अगस्तुस

By Akarsh Aniket | December 22, 2025 9:50 PM

चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में क्रिसमस मिलन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में क्रिसमस पर्व को लेकर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती के बीच स्नातक के विद्यार्थियों को विदाई दिया. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर अगस्तुस एक्का ने विधिवत रूप से किया. मौके पर फादर अगस्तुस ने विद्यार्थियों को जीवन का मूल मंत्र दिया. कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं, बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों और शांति की स्थापना करना है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा की आप इस संस्थान के राजदूत हैं. अपनी मेहनत से समाज और देश का नाम रोशन करें. वहीं पवित्र धन्यवादी मिस्सा भी बलिदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है