कुसुम्बाहा बाजार में चला शराबबंदी अभियान
कुसुम्बाहा बाजार में चला शराबबंदी अभियान
By Prabhat Khabar News Desk |
September 10, 2025 10:16 PM
...
भरनो. बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया. इसमें हाइवे में लगने वाले बाजार में हड़िया दारू की बिक्री बंद कराने का निर्णय लिया गया था. इस निमित्त बुधवार को कुसुम्बाहा बाजार समिति द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में गांव की दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं. बाजार में प्रमुख पारसनाथ उरांव, सीओ अविनाश कुजूर, कांग्रेस अध्यक्ष आशीषनाथ शाहदेव, थाना के पुलिस पदाधिकारी समेत समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे. इस कार्रवाई से हड़िया दारू बेचने वालों में हड़कंप मच गया. फिर पदाधिकारियों ने हड़िया दारू बेचने वाले महिला पुरुषों को बुलाया और उनसे वार्ता कर बाजार में हड़िया दारू नहीं बेचने की अपील की. सीओ अविनाश कुजूर ने कहा कि सड़क किनारे हड़िया दारू पीकर कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इसलिए आप सभी सड़क किनारे लगने वाले हाट बाजार में हड़िया दारू बेचना बंद कर दें. उन्होंने हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई योजनाएं चला रही हैं. आप सभी हड़िया बेचना छोड़ कर फूलो-झानो योजना से जुड़ कर नया रोजगार शुरू करें. इससे आपका परिवार बेहतर बनेगा. भरनो में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. साथ ही पुलिस लगातार वाहन जांच करेगी. मौके पर मंदीप महली, सुजीत रवि लालू, जहांगीर आलम, अजहर अली, बसंत उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है