घना कोहरे व शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

घना कोहरे व शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

By Akarsh Aniket | December 23, 2025 10:09 PM

10 बजे तक लोग घरों में दुबके रहते हैं सिसई. प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से घना कोहरा व शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर रखा है. कड़ाके की ठंड के कारण शाम होने के पहले ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. जिससे चौक-चौराहे सहित ग्रामीण सड़कों पर सनाटा पर जाता है. घने कोहरे के कारण हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी जाती है. चालक लाइट जलाकर बेहद सावधानी से कम रफ्तार में वाहन चलाने को मजबूर हो जाते हैं. शाम ढलते ही कोहरा शुरू हो जाता है जो सुबह दिन चढ़ने तक जारी रहता है. कोहरे से सबसे अधिक असर किसानी पर पड़ी है. किसानों का कहना है कि रवि की फसल गेहूं, सरसों औरौ21 दलहन, आलू, मटर, टमाटर सहित अन्य सब्जी की फसलों में रोग लगने का खतरा बढ़ गया है. मुख्यालय निवासी मनोहर नायक, बनविहारी भगत, पूरन साहू ने कहा ठंड से बचाव को लेकर अंचल प्रशासन ने कुछ चुनिंदा जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी है. लेकिन इतनी व्यवस्था पर्याप्त नही है. ब्लॉक चौक, मेन रोड, बस स्टैंड, थाना रोड, बसिया रोड, बाजारटांड़ जैसे व्यवसायिक स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था कराने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है