झारखंड में बारिश के दौरान आसमान से बरसी मौत, 2 ने तोड़ा दम, 3 घायल, वज्रपात से बचाव के लिए बरतें सावधानी

Jharkhand Weather News: झारखंड के गुमला में बारिश के दौरान आसमान से मौत बरसी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर लिया, वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 10:00 PM

Jharkhand Weather News: झारखंड के गुमला में बारिश के दौरान आसमान से मौत बरसी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. बारिश के दौरान वज्रपात होने से घाघरा के अजियातु पतराटोली व प्रस्तावित प्रखंड टोटो के बसुवा बरहाटोली में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर लिया, वहीं घायलों का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. आपको बता दें कि मौसम खराब हो तो खेत से बाहर निकल जाएं. पेड़ के नीचे भूलकर भी बारिश से बचने के लिए खड़े नहीं हों. सुरक्षित स्थान पर रहें.

घाघरा : खेत में काम के दौरान मरी महिला

घाघरा थाना क्षेत्र के अजियातु पतराटोली गांव में अचानक हुए वज्रपात से खेत में काम कर रही चट्टी पतराटोली निवासी वृद्ध महिला तीसरी उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो महिला लालो उरांव व राजो देवी घायल हो गयीं. ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल महिलाओं को सीएचसी घाघरा भेजवाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार तीनों महिला खेत में रोपा रोपने का काम कर रही थीं कि अचानक वज्रपात से ये हादसा हुआ.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में पशु तस्कर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, एक पशु तस्कर गिरफ्तार, बाकी फरार

टोटो : पेड़ के नीचे बचने के दौरान मौत

गुमला से 17 किमी दूर बसुवा बरहाटोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मुन्ना उरांव की मौत हो गयी, जबकि अंगद कुमार मांझी घायल है. अंगद को परिजनों ने गांव में प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद गुमला सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है. सिकंदर मांझी ने बताया कि मुन्ना व अंगद दोनों खेत में काम कर रहे थे. तभी दोपहर में जोरदार बारिश शुरू हो गयी. आसमान भी गरजने लगा. दोनों युवक खेत से भागकर पेड़ के नीचे आकर बारिश से बचने लगे. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुआ. जिससे दोनों युवक वज्रपात की चपेट में आ गये. मुन्ना उरांव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अंगद झुलस गया.

Also Read: वन महोत्सव : हेमंत सोरेन ने की घोषणा, शहरी क्षेत्र के कैंपस में लगाएं पौधे, हर पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री

प्रभात खबर अपील : सावधानी बरतें

बारिश व वज्रपात के समय सावधानी बरतें, ताकि वज्रपात से बच सकें. बारिश के समय कभी भी पेड़ के नीचे खड़े न रहें. खेत में काम नहीं करें. बिजली के खंभों और टावरों से दूरी बनाकर रहें. सुरक्षित स्थानों पर चले जायें. मौसम खराब होने पर खुले आसमान के नीचे अकेले फंस गये हों तो गड्ढों या नीची चट्टानों की ओट लें.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version