Jharkhand Crime: झारखंड में 15 साल की नाबालिग से हैवानियत, 6 आरोपियों ने अपहरण कर की दरिंदगी, 5 अरेस्ट
Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला जिले से नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप किया गया है. पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि एक आरोपी फरार है.
Jharkhand Crime: गुमला-गुमला के पालकोट प्रखंड से 15 वर्षीया नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. छह युवकों ने लड़की का अपहरण कर खूंटी ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है. साथ ही दुष्कर्म में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
पांच अभियुक्त गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के लापता होने का आवेदन थाना में सौंपा था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इसी क्रम में पुलिस ने खूंटी से अगवा लड़की को बरामद किया. साथ ही अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म मामले के पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में पालकोट हनुमान मंदिर निवासी जगरनाथ नायक उर्फ जग्गू (22 वर्ष), गांधी नगर पालकोट निवासी दीपांशु राज सोनी उर्फ गोलू (19 वर्ष), तेलीटोली पालकोट निवासी आकाश साहू (19 वर्ष), अंबापखना रनिया निवासी संजू कुमार (19 वर्ष) और रनिया खूंटी निवासी किशोर साहू (25 वर्ष) है.
अपहृत नाबालिग खूंटी से बरामद-थानेदार
पालकोट के थानेदार राहुल कुमार दसौंधी ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना पर कुछ लोगों को पकड़ा गया. इसके बाद उनके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर अगवा लड़की को खूंटी से बरामद किया गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इस कांड से संबंधित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कलयुगी बेटे की करतूत, बीमार मां को भगवान भरोसे छोड़कर चला गया महाकुंभ, प्लास्टिक चबा रही थीं बुजुर्ग
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री रामदास सोरेन की बड़ी घोषणा, सरकारी शिक्षकों की होगी बंपर बहाली
ये भी पढ़ें: Chatra Crime: चतरा से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 8 तस्कर अरेस्ट, SP और SDPO का मोबाइल नंबर जारी
