चना व मसूर की उन्नत खेती की जानकारी दी गयी
चना व मसूर की उन्नत खेती की जानकारी दी गयी
डुमरी. एटीआइसी कार्यालय डुमरी में मंगलवार को एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मेल प्रकाश टोपनो, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आलोक सुमित केरकेट्टा, सहायक तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद नजरुल एवं किसान मित्र व किसान उपस्थित रहे. गोष्ठी के दौरान बीटीएम व एटीएम ने उपस्थित किसानों को रबी फसल के अंतर्गत चना एवं मसूर की उन्नत खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर कृषि पदाधिकारियों ने किसानों को बताया कि किस प्रकार वैज्ञानिक तरीके से चना और मसूर की खेती कर उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बीज चयन, बुआ्ई का समय, खाद-उर्वरक प्रबंधन एवं रोग-कीट नियंत्रण पर भी प्रकाश डाला गया. वहीं मौके पर भारत सरकार द्वारा संचालित डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना के अंतर्गत किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित किसानों को क्रॉप सर्वे के लिए चयनित किया गया और उन्हें यह जानकारी दी गयी कि जमीनी स्तर पर फसलों का सर्वे किस प्रकार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
