गाय तस्करी नहीं रूका, तो सड़क पर उतरेंगे : विहिप

गाय तस्करी नहीं रूका, तो सड़क पर उतरेंगे : विहिप

By Akarsh Aniket | December 21, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, गुमला

सिसई प्रखंड अंतर्गत लंरगो पंचायत के महादेव टोंगरी में विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई. बैठक से पहले बांग्लादेश में हुई घटना को लेकर दो मिनट के लिए मौन धारण किया गया. बैठक विशेष रूप से लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ तस्करी, हिंदू माता और बहनों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. बजरंग दल के विभाग मुकेश सिंह ने कहा है कि प्रतिदिन हो रही गो तस्करी पर प्रशासन ध्यान दें. अन्यथा हम रोड में उतरने को बाध्य होंगे. दिसंबर महीने में धर्मांतरण के मामले काफी सामने आता है. जिसे हम संगठन के माध्यम से रोकने का भरपूर प्रयास करेंगे. लव जिहाद का मामला प्रतिदिन बढ़ रहा है. हिंदू समाज की बहन बेटियों से आग्रह है. आप संगठन में जुड़े और अपने धर्म संस्कृति को जाने. मौके पर विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, बजरंग दल के विभाग मुकेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष बाबू, बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष यादव, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख कौशिक वर्मा, सेवा प्रमुख अमन कुमार राणा, प्रखंड मंत्री श्याम किशोर साहू, बली उरांव, अजय साहू, सूरज साहू, शम्भू साहू, अरुण साहू, सचिन साहू, नीलेश साहू, गोपाल यादव, धुरन साहू, विरेंद्र साहू, कुमार देवधरिया, बसंत सिंह, कमलेश साहू, सुकर लोहरा, कैलाश मिश्रा, निलेश सिंह, नीरज सिंह, प्रधमन पाठक, भागीरथी साहू, गुड़िया देवी, सारो देवी, प्रेमिका देवी, सुसमा देवी, संजय साहू, रजनीकांथ साहू सहित विहिप बजरंग दल और भवानी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है