आयुष्मान कार्ड निर्माण में गुमला राज्य में तीसरे नंबर पर

आयुष्मान कार्ड निर्माण में गुमला राज्य में तीसरे नंबर पर

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2025 10:08 PM

गुमला. स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, मलेरिया-डेंगू-फाइलेरिया नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, डायलिसिस यूनिट, स्कूल स्वास्थ्य शिविर तथा एनक्यूएएस प्रमाणन की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में बताया गया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड निर्माण में गुमला जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है. अब तक 4,66,119 (53 प्रतिशत) कार्ड बन चुके हैं. डीडीसी ने शेष लोगों का भी कार्ड बनाने का कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सिकल सेल एनीमिया की जांच की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 95 प्रतिशत जांच का कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष लोगों की भी जांच सुनिश्चित की जा रही है, जिस पर डीडीसी ने स्वास्थ्य नारी अभियान व शिविरों के माध्यम से शेष नागरिकों की जांच शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में बताया गया कि जिले के शत-प्रतिशत संस्थानों व हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री में डॉक्टर व नर्सों का पंजीकरण पूरा कर लिया गया है. मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में बताया गया कि अब तक 92 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया है. डीडीसी ने चेकअप के लिए सहिया के सहयोग से मासिक कैलेंडर तैयार कर सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्यूएएस असेस्मेंट (द्वितीय चरण) हेतु की जा रही तैयारियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी योजनाएं सीधे जनता के हित से संबंधित है. इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि शेष कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें. बैठक में सीएस डॉ शंभुनाथ चौधरी समेत पदाधिकारी डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है