गुमला के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड समेत छह मेडल जीते
गोरखपुर में हुई थी भारतीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता
गुमला. यूपी के गोरखपुर में आयोजित भारतीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड समेत छह मेडल जीत कर झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में नीरज मांझी, रोशन साहू, अरिब आब्दीन व अनामिका कुमारी ने एक-एक गोल्ड मेडल, मोनिका टोप्पो ने सिल्वर व प्रीति कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. इधर मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के निदेशक सैय्यद जुन्नू रैन, प्रशिक्षक हफीजुर रहमान व मैनेजर केडी सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात की. उपायुक्त ने खिलाड़ियों का फूल-माला से स्वागत किया. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से विजेता खिलाड़ियों को जल्द पुरस्कृत किया जायेगा. सैय्यद जुन्नू रैन ने जानकारी दी कि यहां के बालक-बालिका खिलाड़ियों की टीम हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तेलंगाना व यूपी जाने वाली है. उक्त प्रतियोगिताओं में गुमला के खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री रैन ने उपायुक्त से खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने से पहले पीएइ स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति देने का अनुरोध किया. उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार को खिलाड़ियों का अभ्यास सुनिश्चित करने व सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
