सरकार दिकू उपायुक्तों को चिह्नित कर कार्रवाई करे : पुष्कर महतो
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष गुमला व बिशुनपुर की बैठक हुई
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष गुमला व बिशुनपुर की बैठक हुई प्रतिनिधि, बिशुनपुर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष गुमला व बिशुनपुर की बैठक बनारी पंचायत भवन में हुई. बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों की मांगों पर चर्चा किया गया. साथ ही तीन जनवरी 2026 को मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर रांची में मुख्यमंत्री आभार यात्रा में भाग लेने का निर्णय लिया गया. मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के लिए अबुआ सरकार है. लेकिन दिकू राज व्यवस्था होने के कारण सहज व सरल रूप से झारखंड आंदोलनकारियों के अधिकारों की रक्षा की गारंटी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आंदोलनकारियों के आश्रितों के नियोजन में पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने हेतु गजट नोटिफिकेशन किया है. साथ ही आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है. लेकिन गुमला जिला सहित कई जिला के उपायुक्त ने आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र न देकर अपमानित किया है एवं सरकार के आदेश का उल्लंघन किया है. ऐसे दिकू उपायुक्तों को चिन्हित कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें. विशिष्ट अतिथि दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल रोजलीन तिर्की ने कहा कि जल, जंगल, जमीन व अपने अस्तित्व अस्मिता की रक्षा की लड़ाई के साथ माय माटी के मूल्यों के लिए संघर्ष करते हुए हजारों लोगों ने शहादत दी हैं. बैठक में किशोर गिद्ध, कोलेस्तान, तेलिस्फर, रंजीत टोप्पो, राजेश लकड़ा, छोटू अंसारी, महादेव खलखो, किशोर टोप्पो, सुभासनी कुजुर, पवन सुजीत कुजूर, शोभा नगेसिया, राखाल कुजूर, कालेश्वर उरांव, कमल किशोर कुजूर, कलावती देवी, रीता टोप्पो, सारणी टोप्पो, अनिता मिंज, संगीता कुजूर, रॉबर्ट केरकेट्टा, वीरेंद्र टोप्पो, बर्नार्ड कुजूर, पास्कल लकड़ा, सुखदेव उरांव, प्रदीप टोप्पो, बंधन मुंडा, शिमला उरांव, पैत्रिक उरांव, सलोनी पन्ना, चामू उरांव, पुनई उरांव, रोहित प्रभात टोप्पो, मार्शल उरांव, उर्मिला देवी, अनुरंजन किंडो सहित सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
