चिल्ड्रेन एकेडमी में बाल संसद का गठन
चिल्ड्रेन एकेडमी में बाल संसद का गठन
घाघरा. चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल रन्हे घाघरा में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया. साथ ही सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान प्रधानमंत्री फूलचंद भगत व खुशी कुमारी, उप प्रधानमंत्री मोती महली व आकांक्षा कुमारी, खेल मंत्री सूरज उरांव, कमलदेव उरांव, प्रीति कुमारी व आभा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री अरविंद उरांव, शशिकांत उरांव, सुलेखा कुमारी, आंचल कुमारी, अनुशासन मंत्री साहिल उरांव, बंदेश्वर उरांव, साक्षी उरांव, अनीशा उरांव, कला एवं सांस्कृतिक मंत्री विलियम उरांव, मन्नत उरांव, दीपिका कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पेयजल मंत्री अनीश उरांव, विजेंद्र उरांव, पुष्पा सोनी बा, स्वेच्छा उरांव, खाद्य मंत्री काशीनाथ उरांव, सुजीत उरांव, वर्षा कुमारी, संध्या किरण कुमारी, वित्त मंत्री रोशन महतो, शशांक भगत, प्रिया उरांव, खुशबू कुमारी को मनोनीत किया गया. प्रबंधक विजय साहू ने कहा कि सभी मंत्री पढ़ाई के साथ अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक निर्वह्न करेंगे. मौके पर विजय साहू, मीना देवी, रीना मिंज, प्रेमचंद कुमार, अजीत लकड़ा, राहुल नाग, माइकल उरांव, दुर्गावती कुमारी, आरती कुमारी, तारामणि देवी, पूजा प्रिया, रोशन कुमारी, शिवानी लकड़ा मौजूद थे.
भागीडेरा की सोनी कुमारी का सिमडेगा टीम में चयन
बसिया. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेले जा रहे सीनियर महिला अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बसिया प्रखंड के भागीडेरा गांव की सोनी कुमारी का चयन सिमडेगा जिले से हुआ है. सोनी कुमारी उर्सुलाइन कॉन्वेट बालिका उवि कोनबीर-नवाटोली की छात्रा है. बसिया सब डिवीजन क्रिकेट एकेडमी के कोच राजू राम के संरक्षण में क्रिकेट ट्रेनिंग ले रही है. सोनी के चयन से बसिया क्षेत्र में खुशी का माहौल है. ट्रेनर राजू राम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें खेलने के लिए हमारे समाज में अभिभावकों का सपोर्ट नहीं मिल पाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
