वन विभाग की कार्रवाई, दो पैंगोलिन तस्कर गिरफ्तार
तस्करों के पास से छह किलो पैंगोलिन छाल बरामद
तस्करों के पास से छह किलो पैंगोलिन छाल बरामद प्रतिनिधि, गुमला गुमला वन विभाग की ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पैंगोलिन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों तस्कर चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ वन क्षेत्र से पकड़ाये हैं. पकड़े गये तस्करों में मंसूर अंसारी पिता स्वर्गीय कलीम अंसारी जो खास सिसई प्रखंड का रहने वाले है. जबकि दूसरा तस्कर रामेश्वर राम पिता स्वर्गीय सुधराम राम जो ग्राम खुश्क बिंजोरा पंचायत खरसोता थाना जशपुर छत्तीसगढ़ राज्य का रहने वाला है. यहां बता दें कि पैंगोलिन जिसे लोकल भाषा में कहंट कहा जाता है, जोकि वन्य जीव अधिनियम 1972 का शेडयूल-1 का वन्य जीव है. इसकी खरीद बिक्री करना अपराध है. रायडीह प्रखंड के मरियम टोली कांसीर के मुख्य मार्ग में शाम लगभग 6:00 बजे दो व्यक्ति को पैंगोलिन बेचते पकड़ा गया. पुलिस ने मंसूर अंसारी व रामेश्वर राम को पैंगोलिन के साथ अरेस्ट किया. पकड़ाने के बाद दोनों दोस्तों ने बताया कि इनका तीसरा साथी भी है. जिसका नाम विश्वनाथ भगत गांव मुरगू करमटोली थाना सिसई का रहने वाला है, जो मौके से फरार हो गया. इन दोनों के पास से दो प्लास्टिक थैला में छह किलो लगभग पैंगोलिन छाल बरामद हुआ. एक हीरो होंडा कंपनी का मोटरसाइकिल और दो मोबाइल मिला है. इन दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
