नामकुम रांची और इग्नासियुस गुमला के बीच फाइनल आज

दक्षिणी छोटानागपुर गुरु भक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2025 10:50 PM

दक्षिणी छोटानागपुर गुरु भक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरे व चौथे नंबर के लिए संत पात्रिक स्कूल व सोसो स्कूल के बीच होगा मुकाबला होगा गुमला. संत इग्नासियुस उवि गुमला के जुबिली स्टेडियम में आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर गुरु भक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संत इग्नासियुस उवि गुमला- ए बनाम किशोर नगर नामकुम रांची स्कूल के बीच 28 सितंबर को खेला जायेगा. शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबला हुए. पहले सेमीफाइनल मैच में किशोर नगर नामकुम रांची ने संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला को 2-1 गोल से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला-ए टीम ने आरसी मध्य विद्यालय सोसो को हराया. गुमला व सोसो के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था. पूरे खेल में कोई टीम गोल नहीं मार सकी. अंत में अतिरिक्त समय दिया गया. इसमें भी बराबरी पर मैच खत्म हुआ. अंत में ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया, जिसमें संत इग्नासियुस ने सोसो को 4-2 से पराजित कर फाइनल पहुंची. तीसरे व चौथे नंबर के लिए संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला बनाम आरसी मवि सोसो के बीच मुकाबला होगा. स्कूल के एचएम फादर मनोहर खोया ने कहा है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान देने के लिए हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. यह 12वां सीजन है, जिसमें दक्षिणी छोटानागपुर के गुमला, रांची, खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा जिला की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ली हैं. 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. यह मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है