फरार बाल बंदी पकड़ाये, भेजे गये रिमांड होम

फरार बाल बंदी पकड़ाये, भेजे गये रिमांड होम

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2025 9:51 PM

गुमला. सिलम स्थित बाल सुधार गृह से फरार दो बाल बंदियों को पुलिस ने गुमला शहर से पकड़ लिया है. पूछताछ के बाद दोनों को पुन: रिमांड होम भेज दिया गया. बता दें कि दोनों बाल बंदी रिमांड होम की सुरक्षा व विधि व्यवस्था को चुनौती देते हुए दीवार फांद कर भाग गये थे. इसके बाद रिमांड होम के अधिकारी ने थाना में सनहा दर्ज कराया था. मामले में गुमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बाल बंदियों को शहर के मेन रोड से पकड़ा.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बसिया. थाना क्षेत्र के लोंगा गांव के समीप रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर अनियंत्रित बाइक सवार ने ट्रक को टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे एक कार में टक्कर मार दी. दुर्घटना में लोंगा केंझुटोली गांव निवासी अभय मिंज (35) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है. घटना की सूचना मिलते बसिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बसिया थाना लाते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजने की तैयारी में जुटी है. बताया जा रहा हैं कि अभय मिंज लोंगा की ओर से बसिया आ रहा था, जहां वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैंकर ट्रक से टकराते हुए कार में जाकर घुस गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है