अल्बर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर में घुस हाथियों ने मचाया तांडव, परिसर में लगे फसलों को रौंद डाला

परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज परिसर में सोमवार की रात 10 बजे एक जंगली हाथी ने घुस कर उत्पात मचाया. जिसे ग्रामीणों ने मशाल की सहायता से खदेड़ दिया.

By Prabhat Khabar | January 20, 2022 1:45 PM

प्रखंड स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज परिसर में सोमवार की रात 10 बजे एक जंगली हाथी ने घुस कर उत्पात मचाया. जिसे ग्रामीणों ने मशाल की सहायता से खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार एक जंगली हाथी रात 10 बजे कॉलेज परिसर में घुस कर गेहूं एवं केला की फसल को खाकर एवं रौंद कर बर्बाद करने लगा. वहां रह रहे धर्म पुरोहितों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. परंतु वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद पुरोहितों ने छतरपुर गांव की ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही ग्रामीण कॉलेज परिसर पहुंचकर जंगली हाथी को मशाल की सहायता से खदेड़ने का प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रात 2.00 बजे जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया.

ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व भी एक जंगली हाथी ने कॉलेज परिसर में घुस कर कुछ भवनों को नुकसान पहुंचाया था. इधर क्षेत्र में लगातार जंगली हाथी का कहर जारी है. उसके बावजूद वन विभाग जंगली हाथी को क्षेत्र से खदेड़ने में नाकाम है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथी को क्षेत्र से दूर खदेड़ने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version