हाथी ने वृद्ध को पटकर मार डाला
थाना क्षेत्र के छरदा गांव स्थित पतरा में जंगली हाथी ने रविवार की सुबह नौ बजे एक वृद्ध को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान छरदा गांव निवासी भोला उरांव (65) के रूप में हुई है.
By PRAVEEN |
April 6, 2025 9:21 PM
...
सिसई. थाना क्षेत्र के छरदा गांव स्थित पतरा में जंगली हाथी ने रविवार की सुबह नौ बजे एक वृद्ध को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान छरदा गांव निवासी भोला उरांव (65) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम से छरदा पतरा में एक हाथी के डेरा जमाये होने की सूचना पर मृतक भोला उरांव गांव के ही कुछ लोगो के साथ रविवार की सुबह आठ बजे हाथी देखने पतरा गया था. पतरा के बाहर से उन लोगो को हाथी दिखाई नहीं देने पर भोला उरांव पतरा के अंदर घुस गया, जहां उसका सामना हाथी से हो गया. हाथी उसे सूंड़ से पकड़ कर पहले पटक दिया. फिर पैरों से उसे कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुचलने के बाद हाथी करीब एक घंटा वही पर खड़ा रहा. पतरा में हाथी आने व भोला को कुचलने की जानकारी फैलते ही पतरा किनारे लोगो की भीड जमा हो गयी. भीड़ के चिल्लाने पर हाथी वहां से हटा. तब जाकर कुछ लोग भोला उरांव के पास गये. उसका दोनों पैर, हाथ टूट गया था. कान से खून निकल रहा था. फिर भी उसकी सांसें चलता देख लोगों ने उसे पतरा से निकलकर अस्पताल भेजवा रहे थे. किंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक हाथी पतरा में ही डेरा जमाये हुए था. वन विभाग से कोई नही पहुंचा था. घटना के बाद से छरदा भुरसो सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है