अमलिया में हाथी ने घरों को तोड़ा, फसलें रौंदी

अमलिया में हाथी ने घरों को तोड़ा, फसलें रौंदी

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2025 10:35 PM

भरनो. भरनो प्रखंड में हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन हाथी किसी न किसी ग्रामीण के घर और खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहा है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं. ताजा मामला प्रखंड के अमलिया पंचायत अंतर्गत डहुटोली गांव की है. जहां हाथी ने बंदे उरांव के पक्के मकान को क्षतिग्रस्त किया है. साथ ही घर के अंदर रखे कई समान को बर्बाद कर दिया. इसी गांव के खुईरा उरांव का पक्का मकान को भी हाथी ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे उसकी एक बकरी की मौत हो गयी. अन्य किसानों की खेतों में लगी फसलों को भी हाथी ने रौंद कर बर्बाद कर दिया है. घटना की सूचना वन विभाग गुमला को दूरभाष के माध्यम से दे दिया गया. सूचना मिलने पर गुरुवार की शाम को वनरक्षी अकील अहमद व अमलिया वन समिति के पूर्व अध्यक्ष जगजीवन सिंह दोनों डहुटोली गांव पहुंचे और ग्रामीणों के मकान का जायजा लिया. साथ ही वन विभाग को आवेदन देने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रभावित ग्रामीणों के बीच वनरक्षी द्वारा टॉर्च लाइट एवं पटाखे का वितरण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है