टांगीनाथ धाम में 15 वर्षों से हो रही दुर्गा पूजा
टांगीनाथ धाम में 15 वर्षों से हो रही दुर्गा पूजा
डुमरी. डुमरी प्रखंड के मझगांव स्थित टांगीनाथ धाम परिसर में पिछले 15 वर्षों से श्रद्धा व भक्ति से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. वर्तमान में दुर्गा पूजा के अध्यक्ष बाल गोविंद सिंह और सचिव गुर्जर खेरवार हैं. बाबा टांगीनाथ धाम के मुख्य पुजारी बैगा रामकृपाल ने बताया कि इससे पूर्व दुर्गा पूजा में केवल कलश स्थापना कर नौ दिनों के पाठ किया जाता था. इस परंपरा की शुरुआत बाल गोविंद सिंह द्वारा की गयी थी. इसके बाद बृहद रूप से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. बैठक में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की पहल मेरे व बाल गोविंद द्वारा किया गया था. इसके बाद वर्ष 2010 में ग्रामीणों के सहयोग से दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की परंपरा शुरू हुई. ग्रामीणों की सहमति से प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया और इसके लिए आर्थिक सहयोग भी ग्रामीणों ने स्वेच्छा से दिये. तब से हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में नवमी की रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा नाच-गान का आयोजन किया जाता था. लेकिन समय के साथ वह परंपरा भी धीरे-धीरे बंद हो गयी. वर्तमान में पूजा सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न होती है. इसके बाद विसर्जन धूमधाम से किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
