ब्रेक फेल होने से वाहन पलटा, एक दर्जन लोग घायल

ब्रेक फेल होने से वाहन पलटा, एक दर्जन लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 9:35 PM

गुमला. पालकोट थाना के करइलकोचा ढलान में सवारी वाहन के पलटने से वाहन में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना शाम सात बजे की है. घटना के बाद घायलों को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. घायलों में पालकोट खरपानी निवासी जितेंद्र सिंह, दुर्गा सिंह, पारस सिंह व गुडुबेरा निवासी दुर्गा सिंह शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों का सीएचसी पालकोट में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार खरपानी गांव से सवारी वाहन में करीब 20 लोग सवार होकर बिरकेरा गांव बहुरता कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी करइलकोचा ढलान में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिससे सवारी वाहन सड़क पर पलट गया.

बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, घायल

गुमला. संत इग्नासियुस स्कूल गुमला के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही खड़िया पाड़ा निवासी सुजाता एक्का (37) ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर ही गिर कर घायल हो गयी. बाइक सवार घटनास्थल से तेजी से हवाई अड्डा की ओर फरार हो गया.

सर्पदंश से महिला गंभीर

रायडीह. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर परसा निवासी सरिता उरांव (33) को गुरुवार की शाम छह बजे सांप ने पैर में डंस लिया. घटना के बाद महिला को तत्काल सीएचसी रायडीह में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सरिता उरांव अपने घर में खाना बना रही थी. किसी काम को लेकर वह घर से आंगन की ओर जाने लगी. इस बीच दरवाजा के पास छुप कर बैठा सांप ने महिला के पैर के नीचे आ गया. सांप ने उसके पैर में डंस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है