नशापान बर्बाद कर रहा है छात्रों का भविष्य : प्रमुख
नशापान बर्बाद कर रहा है छात्रों का भविष्य : प्रमुख
By Prabhat Khabar News Desk |
September 13, 2025 9:14 PM
...
रायडीह. पीएमश्री एसएस टेन प्लस टू विद्यालय रायडीह में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, छात्रों के सर्वांगीण विकास व समाज में जागरूकता फैलाना था. मुख्य अतिथि प्रमुख ममता सोरेंग ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. उनके भविष्य को बेहतर बनाने में विद्यालय का सहयोग करें. नशापान पर रोक लगाने की अपील की. नशा आज की सबसे बड़ी सामाजिक बुराई बन चुकी है. युवाओं को इसकी चपेट में आने से रोकने की जिम्मेदारी केवल विद्यालय की नहीं, बल्कि अभिभावकों की भी है. उन्होंने नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर बल दिया. पंसस हिमांशु कुमार गुप्ता ने कहा कि कम उम्र के बच्चे बाइक चला रहे हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. यह न केवल अवैध है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है. उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना सिखायें और अनावश्यक रूप से वाहन न दें. मुखिया किरण बिलुंग ने कहा कि आज की बालिका कल की नारी शक्ति है. यदि हम आज उन्हें शिक्षित करते हैं, तो वे आनेवाले समय में समाज को दिशा देने में सक्षम होंगी. प्रधानाध्यापक डॉ कृष्ण कुमार ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की नियमित स्कूल भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है