शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है : हरिशंकर महली
महली जनजाति विकास मंच जिला गुमला कोर कमेटी की बैठक रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में जिलाध्यक्ष सुमित महली की अध्यक्षता में हुई.

प्रतिनिधि, गुमला
महली जनजाति विकास मंच जिला गुमला कोर कमेटी की बैठक रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में जिलाध्यक्ष सुमित महली की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि केंद्रीय कोषाध्यक्ष हरिशंकर महली, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उप सचिव संजय महली ने महाकवि घासीराम महली के फोटो पर पुष्पांजलि करते हुए किया गया. जिलाध्यक्ष सुमित महली व प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल ने वस्त्र दान देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया. केंद्रीय कोषाध्यक्ष हरिशंकर महली ने नव चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि महली समाज के विकास के लिए हर प्रखंड में कमेटी गठन एवं डोर टू डोर समाज के व्यक्तियों से मिलना है. संजय महली ने समाज में सबसे पहले शिक्षा को आगे लाने का निवेदन किया. शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है, जो मंज़िल तक पहुंच सकता है. साथ ही रोजगार को बढ़ावा देना, नशापान पर रोक, बांस कला, कला संस्कृति को उजागर करना, कुरीतियों, अंधविश्वास आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दिया. अंत में प्रकाश महली ने धन्यवाद देते हुए सभा को समाप्त करने की घोषणा की. मौके पर प्यारे महली, बजरंगी महली, मंकर महली, रामवृक्ष महली, साधु महली, कार्तिक महली, तेतरी महली, धनेश्वर महली, फिलेश महली, शिवकुमार महली, चैतु महली, कारीराम महली, कृष्णा महली, संदीप महली, समीर महली, प्रकाश कुमार महली, सुमित महली, विष्णु महली, सतनाथ महली सहित सैकड़ों के संख्या मे महली जनजाति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है