बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के निधन पर जताया शोक

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के निधन पर जताया शोक

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 9:30 PM

गुमला. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिदवार अघन उरांव के निधन पर झामुमो ने शोक जताया है. गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि अघन उरांव के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है. गुमला ने एक कुशल व न्यायप्रिय अधिवक्ता के साथ-साथ एक कुशल समाजसेवी को खो दिया. उनके असमय चले जाने से पूरे शहर में शोक की लहर है, हम उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है ऐसी मुश्किल घड़ी में भगवान उनके परिवार को हौसला और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. निवर्तमान उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य झामुमो कलीम अख्तर ने कहा कि अघन उरांव जी के आकस्मिक निधन की खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था, उनका यू हमारे बीच से चले जाना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है, हमने हमारे बीच से गुमला के एक लाल को खो दिया. शोक प्रकट करने वालों में रंजीत सिंह, आरिफ अंसारी, मोहम्मद लड्डन, जेम्स तिर्की, मनोज तिर्की, संजय सिंह, हरिओम साहू, कलिस्ता बरवा, सिकुंदा लकड़ा, मोहम्मद साजिद, अनवर खान, सुशील दीपक, शकील खान, मंजू उरांव, कृष्णा उरांव, बेंजामिन लकड़ा, शशि साहू शामिल हैं.

विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

डुमरी. बाल विवाह मुक्त भारत मिशन के तहत लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्था व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उत्क्रमित मवि मझगांव के छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह मुक्त रैली निकाली. रैली स्कूल परिसर से पंचायत भवन होते मझगांव बस्ती तक गयी, फिर पुनः रैली पंचायत भवन परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में मुखिया ज्योति बहेर देवी ने मझगांव पंचायत के मझगांव गांव में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत मिशन के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी लोगों को मुखिया की अगुवाई में बाल विवाह को लेकर शपथ दिलायी गयी. संस्था के प्रभारी मोहम्मद ने बाल विवाह, बच्चों की सुरक्षा सेवा, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने, बाल श्रम नहीं करने समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय एचएम सागर कुजूर समेत स्कूली बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है