केवाइसी के नाम पर डीलर ने वसूले पैसे, बीडीओ से शिकायत

केवाइसी के नाम पर डीलर ने वसूले पैसे, बीडीओ से शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 10:37 PM

बिशुनपुर. प्रखंड की सेरका पंचायत के पीवीटीजी समेत अन्य राशन कार्डधारियों ने पंचायत के डीलर द्वारा केवाइसी के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख राज लक्ष्मी उरांव व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजू भगत के नेतृत्व में बीडीओ सह प्रभारी एमओ सुलेमान मुंडरी से मुलाकात की. ग्रामीणों ने केवाइसी के नाम पर सेरका पंचायत के डीलर राजबली उरांव द्वारा प्रत्येक लाभुक से 50 रुपये लिए जाने की शिकायत करते हुए उक्त राशि अविलंब वापस कराने की मांग की. मामले की जानकारी मिलते बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवाइसी के नाम पर किसी भी स्थिति में डीलर को पैसा नहीं दें. यदि कोई डीलर जबरन राशि की मांग करता है, तो इसकी तुरंत शिकायत प्रखंड कार्यालय में करें. बीडीओ ने सेरका पंचायत के डीलर को निर्देश दिया कि वह 25 तारीख तक सभी लाभुकों को ली गयी राशि वापस करें. निर्धारित समय तक पैसा वापस नहीं करने की स्थिति में डीलर के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने लाभुकों को आश्वस्त किया कि सभी को समय पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और आगे राशन वितरण की प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है