झारखंड: साइबर अपराधियों ने कृषि लोन व ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर गूगल पे के जरिए ऐसे की 49 हजार की ठगी

पैसे देने के बाद पति-पत्नी ने साइबर ठग से कागजात की मांग की, तो फिर से रुपये देने की बात कही गयी. जब दंपती को ठगे जाने का अंदेशा हुआ, तो तो इसकी जानकारी संदीपा कुमारी ने मजदूर संघ सीएफटीयूआइ प्रदेश सचिव जुम्मन खान को फोन कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 3:05 PM

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के खपिया गांव के दंपती से कृषि लोन व ट्रैक्टर दिलाने के नाम से गूगल पे एप के जरिए ठगी की गयी है. कृषि विभाग का पदाधिकारी बनकर साइबर ठग ने दंपती से ठगी की है. कृषि विभाग का पदाधिकारी बनकर 49 हजार 400 रुपये की ठगी की गयी है. झांसे में रखकर इनसे पैसे ऐंठे गए.

साइबर ने ठग ने दंपती ऐंठे रुपये

गुमला के एक दंपती से साइबर अपराधियों ने ट्रैक्टर देने के नाम पर 17 हजार 300 रुपये अपने खाते में डलवाया, लेकिन पैसा देने के बाद भी पेंडिंग कहकर फिर 15,000 हजार रुपये डालने की बात कही. ट्रैक्टर देने व ट्रैक्टर के पेपर बनवाने के नाम से पहले 2100 रुपये अकाउंट में डलवाया गया. फिर बुधवार को 15,000 हजार रुपये डलवाये. इसके बाद पति-पत्नी ने साइबर ठग से कागजात की मांग की, तो फिर से रुपये देने की बात कही गयी. जब दंपती को ठगे जाने का अंदेशा हुआ, तो तो इसकी जानकारी संदीपा कुमारी ने मजदूर संघ सीएफटीयूआइ प्रदेश सचिव जुम्मन खान को फोन कर दी.

Also Read: झारखंड: पत्नी ने दामाद के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध में था रोड़ा, दोनों भेजे गए जेल

बिहार के ठग ने की ठगी

ठगी के शिकार दंपती ने अपनी शिकायत सीएफटीयूआइ कार्यालय पहुंचकर की. साइबर अपराधियों का नंबर दिया. इस पर प्रदेश सचिव द्वारा संपर्क करने पर फोन काट दिया गया. ठगी करने वाले का मोबाइल नंबर 9832784899 व 7364975571 है. ट्रू-कॉलर में सर्च करने पर लोयोलो हाईस्कूल कुरजी, फुलवारी (पटना, बिहार) राम कुमार पाया गया है.

Also Read: झारखंड: डाक विभाग की बहाली में 80 फीसदी से ज्यादा सर्टिफिकेट फर्जी, ओडिशा से एक अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version