Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला में दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, 4 आरोपियों को जेल

गुमला पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होते ही छापामारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरे मामले में भी पुलिस ने छापामारी कर आरोपी मोकीब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो आदिवासी लड़कियों से एक ही जगह पर दुष्कर्म किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | October 29, 2022 8:50 PM

Jharkhand Crime News: गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में एक ही स्थान पर मात्र 30 मीटर की दूरी पर दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. दोनों पीड़िता की उम्र करीब 17 वर्ष है. पहली घटना में 17 वर्षीया नाबालिग के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़िता व उसके पिता थाना पहुंचे और आवेदन देते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने छापामारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एक ही जगह पर दो नाबालिगों से दुष्कर्म

पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि 26 अक्टूबर की रात्रि को सागर राम (19 वर्ष), कुणाल बैगा (19 वर्ष) व सागर राम (21 वर्ष) ने उसे अकेला पाकर उसे निर्माणाधीन भवन में ले गये, जहां तीनों ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी वहीं छोड़ कर भाग गये. आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने छापामारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरी घटना 26 अक्टूबर की रात्रि की है. चौंकाने वाली बात यह कि यह घटना भी पहले वाले घटना स्थल से महज 30 मीटर की दूरी पर घटी है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के 226 ब्लॉक को किया सुखाड़ घोषित, 30 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

आरोपी मोकीब आलम को जेल

जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी बड़ी मम्मी के यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने गयी थी. उसी दौरान रात्रि में आरोपी मोकीब आलम ने उसके उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस घटना के बाद परिजनों ने थाना जाकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इधर, पुलिस ने छापामारी कर आरोपी मोकीब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआइ अभिनव कुमार, एएसआइ रंजय कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version