Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में 1175 कोरोना के नये मामले मिले, 565 लोग हुए ठीक, 15 लोगों की हुई मौत

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1175 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,125 हो गयी है. वहीं, एक दिन में राज्य में 565 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब कुल 13,678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को अब तक सबसे अधिक 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में काेरोना संक्रमण से मौत की संख्या 224 पहुंच गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2020 10:32 PM

मुख्य बातें

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1175 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,125 हो गयी है. वहीं, एक दिन में राज्य में 565 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब कुल 13,678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को अब तक सबसे अधिक 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में काेरोना संक्रमण से मौत की संख्या 224 पहुंच गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…

लाइव अपडेट

शुक्रवार को मिले 1175 नये कोरोना संक्रमित

राज्य में शुक्रवार को 1175 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 22,125 लोग संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार को मिले 1175 नये मामलों में से बोकारो जिले में 12, चतरा में 18, देवघर में 14, धनबाद में 23, दुमका में 27, पूर्वी सिंहभूम में 169, गढ़वा में 27, गिरिडीह में 107, गोड्डा में 18, गुमला में 19, हजारीबाग में 66, जामताड़ा में 6, खूंटी में 6, कोडरमा में 83, लातेहार में 22, लोहरदगा में 23, पाकुड़ में 1, पलामू में 47, रांची में 276, साहिबगंज में 28, सरायकेला में 36, सिमडेगा में 31 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 38 नये मामले मिले हैं.

565 लोग हुए ठीक

शुक्रवार को राज्य में कोरोना को 565 लोगों ने मात दी है. इसके साथ ही अब तक 13,678 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को ठीक हुए 565 लोगों में से बोकारो जिले में 50, देवघर में 59, दुमका में 18, धनबाद में 78, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम में 65, गढ़वा में 14, गिरिडीह में 9, गोड्डा में 25, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 2, कोडरमा में 20, लातेहार में 4, पलामू में 78, रामगढ़ में 2, रांची में 51, साहिबगंज में 20, सरायकेला में 11, सिमडेगा में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 25 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

एक दिन में 15 लोगों की हुई मौत

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की जान चली गयी है. इसके साथ ही अब तक राज्य में 224 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. शुक्रवार को हुई 15 लोगों की मौत में से पूर्वी सिंहभूम जिले में 8, देवघर में 2, रामगढ़ में 2, रांची में 2 और हजारीबाग में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है.

जामताड़ा में 2 स्वास्थ्य कर्मी समेत 6 नये कोरोना संक्रमित मिले

जामताड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 नये मामले आये हैं. इसमें दो स्वास्थ्य कर्मी भी इसके चपेट में आये हैं. वहीं, एक जेल में पूर्व में बंद विचाराधीन बंदी कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला का रहने वाला है. जामताड़ा के नाला प्रखंड में 1 स्वास्थ्य कर्मी तथा नारायणपुर में एक सहिया कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं, देर शाम शहरी क्षेत्र में 3 और संक्रमित मरीज मिले हैं. तीनों संक्रमित मरीज में एक 15 वर्षीय किशोर राजपल्ली का निवासी, एक 45 वर्षीय व्यक्ति तथा एक 26 वर्षीय युवक हाड़ीपारा का रहने वाला है.

कोडरमा में एलडीएम समेत 80 लोग कोरोना संक्रमित

कोडरमा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों में 10 जगहों पर जांच शिविर का आयोजन कर रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना की जांच की गयी. शिविर में करीब 1017 लोगों की जांच की गयी, जिसमें एलडीएम समेत 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. बताया जाता है कि डोमचांच के शिविर में 20, फुलवरिया में 1, मरकच्चो में 3, सतगांवा में 2, बांझेडीह में 4, तरवन में 3, सैनिक स्कूल तिलैया में लगे शिविर में 8, जोंगी में 5, अड्डी बंगला झुमरीतिलैया में लगे शिविर में सबसे ज्यादा 27, पुरनानगर में 1 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके अलावा सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड से 7 लोग पॉजिटिव मिले.

विधायक रणधीर सिंह समेत 21 कोरोना पॉजिटिव

विधायक रणधीर सिंह समेत 21लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें विधायक की पत्नी, बेटा, बेटी, अंगरक्षक समेत आवास के कर्मचारी शामिल हैं. रांची आवास में कल सभी की कोरोना जांच की गयी थी.

धनबाद के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू

कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के कारण पुटकी अंचल के बालुडीह, मुनीडीह, केंदुआडीह, बड़ा पुटकी, बरडुभी, गोधर एवं करकेंद मौजा, तोपचांची प्रखंड के तांतरी एवं बालियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत तथा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 15, 17, 20, 28, 32, 39, 43 एवम 55 अंतर्गत 19 क्षेत्रों को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया है.

ज्यादा केस वाले जिले में अभियान

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में ज्यादा केस आ रहे हैं. इस कारण रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है. ताकि जल्द से जल्द पॉजिटिव की पहचान हो सके. जितनी जल्द पॉजिटिव की पहचान होगी, उतनी ही जल्द कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है. इसकी तैयारी करने का निर्देश सभी जिला प्रशासन को दे दिया गया है.

चार जिलों में चलेगा अभियान

झारखंड के चार जिलों में कोरोना की जांच के लिए अभियान चलेगा. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू के शहरी क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जायेगा. दो दिनों में कुल 40 हजार सैंपल की जांच होगी. ये जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट से होगी. हर शहर में 10-10 हजार जांच होंगे.

दो दिन चलेगा स्पेशल ड्राइव

कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए ज्यादा जांच कोरोना की जांच पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने चार प्रमुख शहरों में कोरोना जांच का स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला किया है. ये ड्राइव 17 व 18 अगस्त को चलाये जायेंगे.

झारखंड में ग्रोथ रेट हुआ कम

झारखंड में ग्रोथ रेट में कमी आयी है. 5.11 प्रतिशत से घटकर 4.89 प्रतिशत हो गयी है. देश में कोरोना का ग्रोथ रेट 2.95 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट में भी सुधार हो गया है. झारखंड में रिकवरी रेट 62.11 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, पूरे देश का रिकवरी रेट 69.34 प्रतिशत है. झारखंड में मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है, जबकि देश में मृत्यु दर दो प्रतिशत है.

6407 सैंपल बैकलॉग

रांची में मिले संक्रमितों में सुखदेवनगर, रातू रोड, डोरंडा, धुर्वा व हटिया के हैं. गुरुवार को पूरे राज्य में 8005 नये सैंपल लिये गये, जिसमें 6897 सैंपलों की जांच हुई है. राज्य में अबतक 417434 सैंपल लिये जा चुके हैं. इनमें से 411027 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 6407 सैंपल है.

पांच संक्रमितों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम से एक-एक कोरोना संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 209 हो गयी है. 629 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 20950 संक्रमित मिल चुके हैं.

पूर्वी सिंहभूम से 138 संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 629 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बोकारो से 11, चतरा से एक, देवघर से 12, धनबाद से 79, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 138, गढ़वा से 23, गिरिडीह से चार, गोड्डा से 11, गुमला से 13, हजारीबाग से 16, जामताड़ा से दो, खूंटी से 25, कोडरमा से आठ, लातेहार से 28, लोहरदगा से नौ, पाकुड़ से आठ, पलामू से 31, रामगढ़ से 25, रांची से 78, साहिबगंज से चार, सरायकेला से 53, सिमडेगा से 30 और पश्चिमी सिंहभूम से 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

13013 मरीज स्वस्थ

झारखंड में अब तक कोरोना से 13013 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 209 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में इस वक्त कोरोना के कुल 7728 एक्टिव केस हैं. इन मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

629 नये संक्रमित

झारखंड में गुरुवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा व प सिंहभूम से एक-एक संक्रमित शामिल हैं. वहीं, गुरुवार को 629 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 20950 संक्रमित मिल चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version