नगर परिषद के डेढ़ करोड़ के टेंडर में सेटिंग का आरोप लगा संवेदकों ने किया हंगामा

संवेदक विपत्र खरीदने पहुंचे, तो कार्यालय से गायब मिले अधिकारी व कर्मचारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2026 10:14 PM

गुमला. गुमला नगर परिषद में डेढ़ करोड़ रुपये की 17 विकास योजनाओं के टेंडर में बड़े पैमाने पर सेटिंग का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को दर्जनों संवेदकों ने नगर परिषद कार्यालय में हंगामा किया. संवेदकों का आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया को जान-बूझ कर बाधित कर किसी एक संवेदक को सभी योजनाओं का लाभ देने की साजिश रची जा रही है. संवेदक जब तय कार्यक्रम के अनुसार टेंडर विपत्र खरीदने और जमा करने नगर परिषद कार्यालय पहुंचे, तो वहां अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से गायब मिले. टेंडर विपत्र की बिक्री और जमा करने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित था, लेकिन संवेदकों को बताया गया कि प्रशासक के निर्देश पर विपत्र जमा नहीं किया जायेगा. इससे आक्रोशित संवेदकों ने कार्यालय में हंगामा किया और सहायक अभियंता मनीष कुमार को घेर लिया. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद संवेदकों ने गुमला उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपते हुए 17 योजनाओं के टेंडर को रद्द करने और नयी तिथि जारी करने की मांग की. संवेदक आनंद कुमार गुप्ता, ब्रजेश भगत, विनोद कुमार, दुर्गा साहू समेत अन्य ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने टेंडर को 17 ग्रुप में निकाल कर पहले से ही सेटिंग कर ली है. उनका कहना है कि अधिकारियों के स्वार्थ के कारण अन्य संवेदकों को टेंडर में भाग लेने से रोका जा रहा है, जिससे शहरी विकास कार्यों में पारदर्शिता खत्म हो रही है. संवेदकों ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी इसी तरह टेंडर को मैनेज किया गया था. यह दूसरी बार है जब डेढ़ करोड़ रुपये की योजनाओं में कमीशनखोरी के उद्देश्य से किसी एक संवेदक को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है