प्रभात खबर आपके द्वार : सतखारी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण हो

पालकोट प्रखंड के नाथपुर पंचायत स्थित सतखारी गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By VIKASH NATH | December 25, 2025 5:47 PM

महीपाल सिंह, पालकोट

पालकोट प्रखंड के नाथपुर पंचायत स्थित सतखारी गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सुविधा की है. करीब तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोग रहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य सेवा के अभाव में उन्हें दूर-दराज भटकना पड़ता है.

ग्रामीणों ने कहा कि सतखारी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55.50 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण हो रहा है. सरकार ने इसके लिए आदेश भी दिया है. लेकिन कुछ लोग राजनीति कर इस अस्पताल को दूसरे गांव, पेटसेरा (बंगरू पंचायत) में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया और कहा कि किसी भी कीमत पर अस्पताल को सतखारी से बाहर नहीं जाने देंगे. उनका कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र सतखारी में ही बने, ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके.

अस्पताल सतखारी में ही बने

कार्यक्रम में बना पहान, कमला देवी, मंजुला उरांव, दुलारी देवी, पंडरी देवी, मोहर लोहरा, राजेंद्र सिंह और महादेव सिंह सहित कई ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि विकास विरोधी लोगों को गांव में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आदेश का पालन हो और अस्पताल सतखारी में ही बने.

इसके अलावा ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं को भी सामने रखा. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में नर्स द्वारा दवा के बदले पैसे लिये जाते हैं. इस पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है