छुटटी में भी कमजोर छात्रों के लिए चलेगी कक्षा
छुटटी में भी कमजोर छात्रों के लिए चलेगी कक्षा
प्रतिनिधि, गुमला गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा है कि क्रिसमस और नववर्ष के शीतकालीन अवकाश स्कूलों में घोषित हो गया है. इसलिए बोर्ड एग्जाम विजय अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय शिक्षकों की कोर समिति द्वारा सभी उच्च प्लस टू स्कूल में दसवीं और 12वीं के बोर्ड परिक्षार्थियों को विंटर हॉलिडे स्पेशल होमवर्क दिये गये हैं. चिन्हित कमजोर बच्चों की छुट्टियों में भी तैयारियों की विशेष व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त द्वारा सभी अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा गया है कि आगामी तीन फरवरी से जैक की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है. उनके द्वारा सभी परीक्षार्थियों के अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि अपने बच्चों की परीक्षा तैयारियों में मदद करते हुए घर में उनके गृहकार्य, दैनिक कार्य, स्वाध्याय सहित मॉडल प्रश्नों के नियमित अभ्यास पर ध्यान दें. उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके स्वास्थ्य, सकारत्मक प्रेरणा और तनाव प्रबंधन की भी आवश्यकता है. यह छोटा सा प्रयास बच्चों के बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन सहित भविष्य में एक बेहतर नागरिक बनने में मददगार साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
