स्टार डीपीएस गुमला में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया

स्टार डीपीएस गुमला में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया

By Akarsh Aniket | December 24, 2025 9:59 PM

गुमला. स्टार डीपीएस गुमला में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रार्थना से हुआ. मुख्य अतिथि संत इग्नासियुस स्कूल गुमला के उप प्राचार्य फादर प्रफुल्ल एक्का एवं सिस्टर शशि किंडो थे. फादर प्रफुल्ल एक्का ने प्रभु ईसा मसीह के चरनी को आशीष प्रदान किया और केक काट उत्सव की शुरुआत की. विद्यालय के शिक्षक तमजिद मियां ने अतिथियों का परिचय कराये. कार्यक्रम में प्रभु ईसा मसीह के जन्म का मंचन विद्यालय के छात्रों ने किया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. विद्यालय की डायरेक्टर अनु कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में कहा कि विद्यालय सर्वधर्म समभाव की भावना को प्रसारित करने के लिए प्रतिवर्ष क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन करता है. फादर प्रफुल्ल एक्का ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने विश्व में प्रेम, शांति, सदभाव एकता और भाईचारा का संदेश दिया. उनके संदेश को अपनाने से पूरे विश्व में प्रेम और शांति का प्रसार हो सकता है. सिस्टर शशि किंडो ने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्रों में धार्मिक सद्भाव का विकास करेगा. छात्र प्रभु यीशु के प्रेम के संदेश को अपना कर समाज में शांति और प्रेम का प्रसार करेंगे. स्कूल के सचिव महेश प्रसाद गुप्ता ने कहा क्रिसमस लोगों में सद्भावना का विकास करता है. विद्यालय के मैंनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि ईसा मसीह और भगवान कृष्ण के जीवन में बहुत सी समानताएं हैं. दोनों का जन्म विपरीत परिस्थितियों में हुआ. प्रभारी प्राचार्या सुनन्दा रॉय ने छात्रों का आह्वान किया कि वे ईसा मसीह के जीवन से प्रेरणा लें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं. कार्यक्रम में गुमला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण साहू एवं वकील मदन साहू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विनय सतपती ने किया. मंच संचालन शिक्षक तमजीद मियां ने किया. कार्यक्रम शिक्षिका रेशमा मुक्ति लकड़ा के नेतृत्व में आयोजित हुआ. मौके पर सिस्टर जेम्मा रोज मिंज, सिस्टर असीगा कुजूर, विद्यालय विकास समिति के संरक्षक बद्री गुलशन, विद्यालय के सचिव महेश प्रसाद गुप्ता, विद्यालय समिति के सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, मैंनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार प्रसाद, डायरेक्टर अनु कुमारी, प्राचार्या सुनंदा रॉय, उप प्रचार्य विनय सतपती, उप प्राचार्या पूनम गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिक व छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है