सूर्या एनकाउंटर मामले की हो सीबीआइ जांच

भाजपा ने जिले के सभी प्रखंडों में निकाली आक्रोश रैली, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2025 11:14 PM

गुमला. भाजपा ने गुमला जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली व प्रदर्शन किया. साथ ही बीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. गुमला में पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा है कि हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया, दलाल, बिचौलियों ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. इनका विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण मुकदमा, धमकी, फिरौती जैसी सजा सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भुगतने के लिए विवश होना पड़ रहा है. बीते दिनों संथाल परगना के समाजसेवी सूर्या हांसदा का एनकाउंटर कर दिया गया था. सिसई. सिसई प्रखंड के भाजपाइयों ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम बीडीओ रमेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंप कर सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच व नगड़ी में रिम्स-2 के नाम पर लूटी गयी किसानों की खेतिहर जमीन को रैयतों को वापस दिलाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने में लक्ष्मी नारायण यादव, मनोहर नायक, चरवा उरांव, संजय महतो, बालेश्वर उरांव, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे. कामडारा. कामडारा प्रखंड में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम आवेदन प्रेषित किया. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री पिंटू सिंह, कामडारा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंह, बड़ाइक तारकेश्वर सिंह, जिप सदस्य दीपक कंडुलना, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय साहू, मुकेश नाग, श्याम प्रसाद सिन्हा, रामजीत नाग, बसिया मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह, उमाचरण साहू, सयबु साहू आदि मौजूद थे. बिशुनपुर. बिशुनपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष जगत ठाकुर की अध्यक्षता में एक दिनी आक्रोश प्रदर्शन किया गया. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार की नीति ठीक नहीं है. राज्य में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है. मौके पर रवींद्र उरांव, छोटन उरांव, महामंत्री अजीत उरांव, सुरेंद्र कुमार मांझी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह, बिल्टू लोहरा, दिलेश्वर उरांव, अनिल बड़ाइक, शंकर उरांव, सुरेश उरांव, अमित उरांव, सुरेश असुर, देवलाल खरवार, रामधनी उरांव, वासुदेव खरवार, परमेश्वर सिंह, सुखना असुर, विनोत्तर खरवार, अरविंद उरांव, गोपाल बड़ाइक आदि मौजूद थे. भरनो. भाजपा के भरनो मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली, जो पार्टी कार्यालय से शुरू होकर प्रखंड परिसर तक पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. प्रखंड के प्रभारी भैरो सिंह खेरवार ने राज्य सरकार की कार्यशैली की आलोचना की. मौके प्रमुख पारसनाथ उरांव, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, संतोष कुमार पांडा, शिव शंकर सिंह, मुरारी केशरी, काली प्रसाद शाही, केशर सिंह, पीके सिंह, शंभू केसरी, जसवंत भगत, गोविंद लोहरा, राहुल शाही आदि मौजूद थे. पालकोट. पालकोट भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह के नेतृत्व में पालकोट प्रखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाये. बीडीओ विजय उरांव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि सूरजदेव सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल केसरी, युधिष्ठिर कंसारी, जय नाथ बड़ाइक, संजय साहू, मोतीलाल केवट, धर्मा गोप आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है