नेतरहाट से सनराइज देख लौट रहा कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, तीन घायल

गुरदरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चोरकाखाड़ मुख्य सड़क पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी

By VIKASH NATH | December 25, 2025 5:41 PM

25 गुम 23 में घायल बिशुनपुर. गुरदरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चोरकाखाड़ मुख्य सड़क पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक बड़का गांव निवासी अनुपम आर्या (21) है. जबकि साहिल रजा (19), रोशन (20) व मोहम्मद नाहिद (21) गंभीर रूप से घायल है. सभी युवक टाटा टियागो कार से गत बुधवार को सनसेट और सनराइज देखने के लिए नेतरहाट गये हुए थे. नेतरहाट में गुरुवार की सुबह में सनराइज देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान चोरकाखाड़ मुख्य सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में अनुपम आर्या की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद घायलों ने आगे चल रही दूसरी गाड़ी में सवार अपने दोस्तों को सूचना दी. दोस्तों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत अनुपम आर्या को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है