अब हर वार्ड में जनता दरबार लगा समस्याओं का करेगा निष्पादन प्रशासन

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का असर

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2025 8:51 PM

गुमला. प्रभात खबर की तरफ से चलाये जा रहे आपके द्वार कार्यक्रम का गुमला में असर हुआ है. प्रभात खबर ने आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से शहर की समस्याओं को उठाते हुए प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया है. इसके बाद प्रशासन ने मोहल्ले की समस्याओं को दूर करने के लिए अब हर वार्ड में जनता दरबार लगाने जा रहा है. जनता दरबार के माध्यम से जो समस्याएं सामने आयेंगी. अब प्रशासन उन समस्याओं का निदान करेगा. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार गुमला नगर परिषद द्वारा दो मई से 20 जून 2025 तक सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक विभिन्न तिथियों को सभी वार्डों में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दो मई को वार्ड एक में लुथेरान स्कूल के समीप जनता दरबार लगाया जायेगा. वहीं दो से पांच मई को वार्ड दो के दुंदुरिया इमली पेड़ के समीप, सात मई को वार्ड तीन के सामुदायिक भवन अंबेडकर नगर, नौ मई को वार्ड चार के वार्ड विकास केंद्र सह अटल क्लिनिक, 13 मई को वार्ड पांच के प्रवीण टोप्पो के घर के समीप, 15 मई को वार्ड छह के सिसई रोड विधायक के घर से समीप, 17 मई को वार्ड सात शांति नगर में मैदान के पास, 20 मई को वार्ड आठ के घाटो बगीचा में हनुमान मंदिर के समीप, 22 मई को वार्ड नौ के आजाद बस्ती में गौशुलवरा मस्जिद के पास, 24 मई को वार्ड 10 के हुसैन नगर, 27 मई को वार्ड 11 के डाडुटोली मैदान के पास, 29 मई को वार्ड 12 के संज जोन स्कूल के पास, 31 मई को वार्ड 13 के चेटर उत्क्रमित विद्यालय के समीप, दो जून वार्ड 14 के थाना रोड, उर्दू स्कूल के पास, चार जून को वार्ड 15 के पुराना नगरपालिका कार्यालय के समीप, छह जून को वार्ड 16 के बुढ़वा महादेव मंदिर के समीप, 10 जून को वार्ड 17 के शास्त्री नगर में जिला स्कूल मैदान के पास, 12 जून को वार्ड 18 के महिला महाविद्यालय के पास, 14 जून को वार्ड 19 के मुरली बगीचा तालाब के पास, 16 जून को वार्ड 20 के ललिता गुप्ता के घर के पास, 18 जून को वार्ड 21 के वीर कुंवर सिंह भवन के पास, 20 जून को वार्ड 22 के वार्ड विकास केंद्र में जनता दरबार लगाया जायेगा, जहां संबंधित वार्ड के लोग अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है