Budget 2021 : बजट को लेकर गुमला में मिलीजुली प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने मध्यम वर्ग की अनदेखी की कही बात

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने सोमवार (01 फरवरी, 2021) को बजट पेश किया. प्रभात खबर ने अलग-अलग वर्ग के लोगों से बजट पर बात की. लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने हेल्थ के मामले में बजट की सराहना किया, तो किसी ने मध्यम वर्ग को अनदेखा करने की बातें कही. वहीं, कुल मिलाकर लोगों ने बजट को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2021 5:32 PM

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने सोमवार (01 फरवरी, 2021) को बजट पेश किया. प्रभात खबर ने अलग-अलग वर्ग के लोगों से बजट पर बात की. लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने हेल्थ के मामले में बजट की सराहना किया, तो किसी ने मध्यम वर्ग को अनदेखा करने की बातें कही. वहीं, कुल मिलाकर लोगों ने बजट को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया.

हेल्थ सेक्टर पर जोर, पर मध्यम वर्ग की अनदेखी

गुमला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि बजट में 75 साल से ऊपर के लोगों को टैक्स में छूट दिया गया है. लेकिन, इतने उम्र के अधिकांश लोग जीवित भी नहीं रह पाते हैं. जिस कारण इसमें उम्र सीमा कम करने की जरूरत थी. इसके अलावा बजट में स्वास्थ्य पर पूरी तरह से ध्यान दिया गया है. अधिवक्ता राणा नकुल सिंह ने कहा कि बजट लोगों की उम्मीद से अलग है. मध्यम वर्ग के लोगों का ख्याल नहीं रखा गया है.

मध्यम वर्गीय लोगों को मिले कुछ और राहत

वहीं, गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि सराहनीय बजट है. कोरोना काल में हेल्थ, कृषि, उद्योग को ध्यान में रखा गया है. इस बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य दिनेश अग्रवाल ने कहा कि बजट कुल मिलाकर ठीकठाक है, लेकिन मध्यम दुकानदार वर्ग को कुछ और रियात देने की आवश्यकता है.

Also Read: Budget 2021 : लोहरदगा में बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने जतायी निराशा, जानें व्यवसायी, किसान, युवाओं की क्या है राय
संतुलित बजट पर किसानों को आकर्षित करने का प्रयास

व्यवसायी दीपक अग्रवाल ने कहा कि आम जनता के लिए बजट सराहनीय है. सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. कोरोना का मार झेलने के बाद भी बजट संतुलित है. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि कोरोना संकट के बाद बजट पेश हुआ है. इसमें जरूर किसानों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है, लेकिन आम जनता के लिए इसमें कुछ नहीं है. कोरोना काल में जिनकी नौकरी चली गयी. व्यवसाय ठप हो गया. उनके लिए बजट में कुछ लाभ नहीं दिया गया है.

किसानों पर विशेष फोकस

हिंदुस्तान डेयरी और होटल के मालिक मनीष हिंदुस्तान ने कहा कि बजट मिला- जुलाकर ठीक है. किसानों को विशेष फोकस किया गया है, ताकि खेती- बारी से अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके. युवक जीतेश मिंज ने कहा कि 100 सैनिक स्कूल एवं एकलव्य मॉडल स्कूल खोलने के लिए सरकार ने जो कदम बढ़ाया है. वह सराहनीय है. गुमला जिला वीर सपूतों की भूमि है. एक सैनिक स्कूल गुमला में हो तो बेहतर होगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version