बाघमुंडा जल प्रपात में पिकनिक मनाने आया बंगाल का युवक गायब, नदी में बहने की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस

Jharkhand News: बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने बताया कि युवक के नदी की तेज धार में बहने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल युवक की तलाश जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 11:34 AM

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के बसिया प्रखंड के पर्यटन स्थल बाघमुंडा जलप्रपात में रविवार को पिकनिक मनाने आया पश्चिम बंगाल का युवक विश्वजीत सामंत (25 वर्ष) गुम हो गया. ये युवक फिलहाल गुमला में रहकर होटल में रसोईया का काम करता है. बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने बताया कि युवक के नदी की तेज धार में बहने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल युवक की तलाश जारी है.

युवक के साथ पिकनिक मनाने आये उसके दोस्त कन्हैया सामंता ने बताया कि 20 लोग गुमला से पिकनिक मनाने आये थे. बाघमुंडा पहुंच कर खाना बनाने में जुटे थे. तभी विश्वजीत ने उससे कहा कि फॉल की ओर घूमने चलते हैं. तब उसने कहा कि खाना खाने के बाद चलेंगे, लेकिन विश्वजीत निकल गया. जिसके बाद से वह गुम हो गया है. उसके साथ आये लोगों ने देर शाम तक उसकी खोजबीन की, परंतु नहीं पता चल पाया.

Also Read: Jharkhand News: अंधविश्वास के मकड़जाल में क्यों फंसा है गुमला, डराते हैं डायन-बिसाही में हत्या के आंकड़े

सोमवार को जब युवक का पता नहीं चला, तो गुमशुदगी की सूचना बसिया थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थानेदार अनिल लिंडा ने दल बल के साथ बाघमुंडा पहुंचकर युवक की तलाश की. बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने बताया कि युवक के नदी की तेज धार में बहने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल युवक की तलाश जारी है.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version