बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करें : डॉ प्रसाद
डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी
गुमला. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि जैक सदस्य सह पूर्व प्राचार्य नेतरहाट आवासीय विद्यालय के डॉ प्रसाद पासवान थे. उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल एक जन्म दिवस का उत्सव नहीं. बल्कि सामाजिक न्याय, समानता व आत्म सम्मान के स्तंभ डॉ भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन था. जब कोई समाज अंधकार में भटक रहा हो, तब एक ज्योति की जरूरत होती है. डॉ आंबेडकर उस ज्योति की तरह थे, जिन्होंने शोषण की गर्त से उठ कर ज्ञान, संविधान व समता की मशाल थाम कर करोड़ों लोगों को नयी दिशा दी. आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम केवल उनकी प्रतिमा को नहीं, बल्कि उनके विचारों को अपने जीवन में स्थापित करें.
पदाधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं
डुमरी. थाना परिसर में शुक्रवार को जनशिकायत समाधान कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से थानेदार अनुज कुमार, एसआइ मनोज कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे. पदाधिकारियों ने आमजनों की समस्याएं सुनी. साथ ही ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत दी गयी. मौके पर लोगों को नशापान, सड़क सुरक्षा, अंधविश्वास, डायन प्रथा समेत समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर एसआइ आनंदी साव, संजय चौबे, विजय सुंडी, मनोज सिन्हा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
