पालकोट के रग-रग में छिपी है कला व संस्कृति : मनीष

बंगरू गांव में देव चट्टान जतरा सह मेला का आयोजन, हजारों लोग हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 10:41 PM

पालकोट. पालकोट प्रखंड के बंगरू गांव में देवचट्टान जतरा सह मेला का आयोजन किया गया. जतरा में गांव की परंपरा व संस्कृति देखने को मिली. मौके पर नागपुरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार हिंदुस्तान, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सोनी लकड़ा, मुखिया पूनम एक्का, संवेदक संघ के अध्यक्ष संतोष गुप्ता गुड्डू ने किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नागपुरी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नागपुरी कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. मौके पर मनीष हिंदुस्तान ने कहा कि मेला जतरा हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखने का एक अच्छा माध्यम है. हमारे पालकोट इलाके के रग-रग में कला व संस्कृति छिपी हैं. हमारे देश व राज्य के प्रमुख त्योहार और संस्कृति को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि यह मेला सांस्कृतिक और पारंपरिक तरीके से पूर्वजों के समय से लगते आ रहा है. इस क्षेत्र के लोगों से अपील है कि जतरा की परंपरा मिटनी नहीं चाहिए. हम सभी को इसे जिंदा रखें. हर साल भव्य रूप से मेला लगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि युवा पीढ़ी अपनी परंपरा व संस्कृति से भटक रही है. नशा के मकड़जाल में फंस अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए युवाओं से अपील है कि वे अपने पूर्वजों की परंपरा व संस्कृति को सुरक्षित रखने में योगदान दें. साथ ही नशापान से दूर रहें. मौके पर भूषण सिंह, सुशील लकड़ा, कृष्णा महली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है