देह व्यापार मामले में चैनपुर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

नाबालिग को पैसों का लालच देकर बुलाने का आरोप, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

By Akarsh Aniket | December 23, 2025 10:04 PM

नाबालिग को पैसों का लालच देकर बुलाने का आरोप, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, चैनपुर देह व्यापार के एक मामले में चैनपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में तीन बाहरी बताये जा रहे हैं, जो देह व्यापार के लिए लड़कियों को ले जाने के उद्देश्य से चैनपुर पहुंचे थे. गिरफ्तार आरोपियों में लातेहार जिले के महुआडांड़ निवासी नितीश कुमार (23), डाल्टेनगंज की सोनी कुमारी उर्फ खुशी (23), चैनपुर निवासी कैफ रजा (19) और डुमरी की नंदनी कुमारी (18) शामिल हैं. नाबालिग को 6000 रुपये का दिया गया लालच जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पहले चैनपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के मोबाइल पर अज्ञात महिला का फोन आया था. फोन करने वाली महिला ने खुद को डाल्टेनगंज निवासी बताते हुए एक रात के एवज में 6000 रुपये मिलने की बात कही. पैसों का लालच देकर लड़की को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गयी. लड़की ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद मां ने चैनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. साथ ही इस मामले की सूचना जेएसएलपीएस के सदस्यों को भी दी गयी. पुलिस ने चैनपुर बुला की घेराबंदी शिकायत मिलने के बाद चैनपुर पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए रणनीति बनायी. पुलिस ने फोन करने वाली महिला को चैनपुर बुलवाया. इसके बाद डाल्टेनगंज से एक वाहन (जेएच03एटी-9491) से नितीश कुमार, सोनी कुमारी, कैफ रजा और नंदनी कुमारी चैनपुर पहुंचे. जैसे ही वे चैनपुर पहुंचे, पहले से सतर्क पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया. पूछताछ जारी, गिरोह के नेटवर्क की तलाश चैनपुर पुलिस ने बताया कि रेखा बाड़ा की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार कराने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है