करौंदी में पेयजल संकट, जलमीनार लगवाने की लगायी फरियाद

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2025 10:46 PM

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों से पहुंचे नागरिक अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. उपायुक्त ने फरियादियों से एक-एक कर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. उपायुक्त ने कई मामलों में त्वरित पहल कर संबंधित पदाधिकारी को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया. सदर प्रखंड मुख्यालय से सटी करौंदी गांव के ग्रामीणों ने पेयजल के लिए गांव में खराब पड़ी जलमीनार को बनवाने की गुहार लगायी. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार बीते सात माह से खराब होकर बेकार पड़ी है. जलमीनार के खराब होने से स्थानीय लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गांव में चापानल भी है. लेकिन वह ठीक नहीं है. ग्रामीणों की समस्या पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये. वहीं एक मां ने अपनी बेटी की शादी के लिए उपायुक्त से आर्थिक सहायता की गुहार लगायी. इस मामले में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उसकी बेटी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. ग्रामीण संजू टोप्पो ने उपायुक्त से अपने दिव्यांग बेटे को ट्राइसाइकिल व सरकारी योजनाओं के लाभ की मांग की. वहीं एक आवेदिका ने बिजली तार से करंट लगने से बकरी की मौत पर मुआवजा दिलाने की मांग की. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका, जमीन विवाद, आवास योजना, सामाजिक पेंशन, सड़क निर्माण, रोजगार सहायता, घरेलू विवाद समाधान, सरकारी योजनाओं समेत अन्य कई प्रकार के मामले आयें, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि समयबद्ध, पारदर्शी व मानवीय दृष्टिकोण से समस्याओं का समाधान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है