कीटनाशक खाने से वृद्ध की मौत
कीटनाशक खाने से वृद्ध की मौत
गुमला. डुमरडीह पंचायत के जाना गांव निवासी लुसा उरांव (60) की मौत कीटनाशक खाने से इलाज के क्रम में सदर अस्पताल गुमला में शुक्रवार की अहले सुबह हो गयी. इसकी सूचना मिलते गुमला पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक लुसा उरांव की बेटी रतनी कुमारी ने बताया कि बीते सात सितंबर को शराब के नशे में उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया था. इसके बाद उसे परिजनों ने गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. पुत्री रतनी कुमारी ने बताया कि उसके पिता करम पर्व के समय शराब का सेवन कर लिये थे. इसके बाद मैं अपने कमरे में अपने बच्चे को लेकर सोने चले गयी थी. इस बीच मेरे पिता लुसा उरांव ने कीटनाशक खा लिया और हमलोगों के पास आकर बताया कि वे कीटनाशक खा लिए है. इसके बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला. सदर थाना क्षेत्र की अंबवा पंचायत के सुरसुरिया गांव निवासी केश्वर नायक के पुत्र दुर्गा नायक (20) ने गुरुवार की रात घर से कुछ दूर स्थित आम के पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ पर लटकता देखा तो, इसकी जानकारी परिजनों की दी. इसके बाद सूचना मिलने पर गुमला पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक के मामा दशरथ नायक ने बताया कि दुर्गा खुद का टेंपो चलाता था. गुरुवार की शाम वह अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल कर घर आया और खाना खाकर सोने के लिए कमरा में चला गया. इसके बाद वह घर से कब निकला और क्यों फांसी लगायी. इसकी जानकारी मुझे नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
