झारखंड का पहला जिला, जहां AI का उपयोग कर स्मार्ट बन रहे स्टूडेंट्स और टीचर्स
AI For Education: गुमला झारखंड का पहला जिला बना गया है, जहां उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर स्कूली शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता 'AI' को अपनाते हुए छात्रों और शिक्षकों को ChatGPT एवं DeepSeek जैसे आधुनिक एप्लिकेशनों से जोड़ा जा रहा है. उपायुक्त के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्मार्ट स्टूडेंट और शिक्षकों को स्मार्ट टीचर बनाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है.
AI For Education: गुमला, दुर्जय पासवान-नेपाल की घटना किसी से छिपी नहीं है. किस प्रकार वहां युवाओं ने सोशल मीडिया बंद किये जाने के बाद उग्र आंदोलन किया. जिस स्मार्टफोन को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है कि यह बच्चों और खासकर छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा है, लेकिन ठीक इसके विपरीत गुमला जिले में इसी स्मार्टफोन को अब शिक्षा का हथियार बना लिया गया है. इस मामले में गुमला झारखंड का पहला जिला बना गया है, जहां उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर स्कूली शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ‘AI’ को अपनाते हुए छात्रों और शिक्षकों को ChatGPT एवं DeepSeek जैसे आधुनिक एप्लिकेशनों से जोड़ा जा रहा है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्मार्ट स्टूडेंट और शिक्षकों को स्मार्ट टीचर बनाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है.
शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार-डीसी
गुमला आदिवासी बहुल जिला है, जहां बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रशासन लगातार विशेष प्रयास कर रहा है. इन्हीं प्रयासों की कड़ी में अब छात्रों को ‘AI’ तकनीक के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि इस पहल से बच्चों में जिज्ञासा की भावना बढ़ेगी. पढ़ाई में तेजी आयेगी और वे स्वयं अपने डाउट्स की प्रैक्टिस कर सकेंगे. इससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा और वे कम समय में अधिक विषयवस्तु को सीखने में सक्षम होंगे.
ये भी पढ़ें: कौन था एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी माओवादी सहदेव सोरेन, नक्सली संगठन में कैसे बढ़ता गया उसका कद?
शिक्षा में दक्ष बनने के लिए अब स्मार्टफोन स्कूल लाने की छूट
गुमला में स्मार्टफोन स्कूल ले जाना जुर्माना देना या फिर तो स्कूल प्रबंधन द्वारा मोबाइल को जब्त कर लिया जाता है, परंतु अब यह कल की बात थी. आज की बात यह है कि गुमला उपायुक्त ने अब स्कूली बच्चों को स्मार्टफोन स्कूल लेकर पहुंचने की अपील की है क्योंकि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों के स्मार्टफोन में ChatGPT और DeepSeek एप्लिकेशन डाउनलोड कराते हुए उनके सुरक्षित और उचित उपयोग की जानकारी दी जा रही है. शिक्षकों और अन्य विद्यालय कर्मियों को भी इन एप्लिकेशनों से जोड़ा जा रहा है. ताकि वे छात्रों के गृह कार्य, प्रोजेक्ट, मूल्यांकन और अन्य शैक्षणिक कार्यों में मार्गदर्शन कर सकें. बच्चों के अभिभावकों से भी आग्रह किया गया है कि जिन परिवारों में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. वे कुछ दिनों के लिए बच्चों को फोन देकर विद्यालय भेजें. ताकि अधिक से अधिक छात्र इस तकनीक से लाभान्वित हो सकें.
1000 छात्रों के स्मार्टफोन में AI एप्लिकेशन डाउनलोड
डीइओ कविता खलखो ने कहा है कि अब तक गुमला जिले में लगभग 1000 से अधिक छात्रों के स्मार्टफोन में AI एप्लिकेशन डाउनलोड कराये जा चुके हैं. यह पहल आने वाले समय में और सघन रूप से चलायी जायेगी. ताकि गुमला के बच्चे आधुनिक तकनीक का सुरक्षित उपयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.
सिसई में 158 छात्रों को एप्लिकेशन डाउनलोड कराया गया
सिसई प्रखंड स्थित माघी बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को 158 बच्चियों के स्मार्टफोन में एप्लिकेशन डाउनलोड कराते हुए इसके उपयोग की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गुमला में लगभग 200 शिक्षक/कर्मियों और कक्षा 9 से 12 तक के 100 से अधिक छात्रों को ChatGPT और DeepSeek डाउनलोड कराते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर डीइओ, डीएसइ, आइटी मैनेजर, पिरामल फाउंडेशन और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि, जिला से बीपीओ दिलदार सिंह, शिक्षक जयंत पांडेय, बीआरसी, लेखापाल, एमआइएस समन्वयक, सीआरपी और आइसीटी प्रशिक्षक मौजूद रहे. इसी तरह संत तुलसीदास प्लस टू उच्च विद्यालय सिसई में 24 शिक्षक और 53 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया. भरनो प्रखंड में शिक्षकों के लिए विशेष गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी, जबकि कामडारा प्रखंड के कुरकुरा और टिटही उच्च विद्यालयों में भी छात्रों को जागरूक किया गया. मॉडल स्कूल रायडीह में प्रधानाध्यापक प्रवीण ओहदार ने कक्षा 9 और 10 के छात्रों को ChatGPT एवं DeepSeek के प्रयोग की जानकारी दी. वहीं पीएमश्री एसएस +2 उच्च विद्यालय रायडीह में शिक्षकों और छात्रों को सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी समेत 3 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में एके-47 और गोलियां बरामद
