सहायता नहीं की गयी, तो पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ फिर सड़क जाम करेंगे : जिग्गा
एनएचएआइ को मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता करने व घायल बच्चे का इलाज कराने को कहा
भरनो. भरनो में हुए सड़क हादसे की सूचना पर जाम खुलने के बाद सिसई विस के झामुमो विधायक जिग्गा सुसारन होरो भरनो पहुंचे. उन्होंने जाम स्थल पर ही पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. विधायक ने दूरभाष पर एनएचएआइ के परियोजना निदेशक से बात कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व घायल बच्चे का इलाज कराने की मांग रखीं. विधायक ने कहा है कि भरनो में एनएचएआइ द्वारा नियमों को ताक में रख कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. तय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं किया गया. कार्य पूरा नहीं होने के बावजूद सड़क का उद्घाटन किया गया. सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. सड़क किनारे डिवाइडर नहीं बनाया गया. ऐसी लापरवाही के कारण भरनो में अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और जाने जा रही हैं. उन्होंने कहा है कि एनएचएआइ की तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता नहीं की गयी, तो पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ फिर से सड़क जाम करेंगे. क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में मैं हमेशा खड़ा रहूंगा. उन्होंने वार्ता के लिए परियोजना निदेशक राजीव रंजन को भरनो बुलाया है. मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर, थानेदार कंचन प्रजापति, झामुमो अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा, शमशाद खान आदि मौजूद थे.
मदरसा के काजी पर भी कार्रवाई करने की मांग
छात्र की मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन को मांग पत्र सौंपा है, जिसमें मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, पीएम आवास देने, घायल का समुचित इलाज कराने, चालक की गिरफ्तारी व मदरसा के काजी पर कार्रवाई करने संबंधी मांगें शामिल हैं. बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर व थानेदार कंचन प्रजापति पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर मुस्तैद रहे. मांग पत्र सौंपने के बाद भी सड़क जाम नहीं हटाया जा रहा था, तब प्रशासन ने जाम हटवा शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भिजवाया गया. जाम स्थल पर गांव के सदर मंजूर आलम, मोकराबिल मिरहाहा, कांग्रेस अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष अजहर अली, जहांगीर आलम, मीर तबरेज समेत सुपा व भरनो के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
