कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद चुना जायेगा जिलाध्यक्ष : डॉ रघु शर्मा

कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद चुना जायेगा जिलाध्यक्ष : डॉ रघु शर्मा

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2025 10:14 PM

भरनो. प्रखंड के खरगाढ़ा स्थित प्रिशा रेस्टोरेंट में कांग्रेस के संगठन सृजन के तहत बैठक हुई. इसमें पूर्व सांसद सह एआइसीसी पर्यवेक्षक डॉ रघु शर्मा, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं जिला प्रभारी संजय पासवान शामिल हुए. मौके पर पर्यवेक्षक रघु शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर पहली बार आम कार्यकर्ताओं की राय से जिलाध्यक्ष का चयन किया जाना है. कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत गुमला जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया अब कार्यकर्ता व लोगों की भावनाओं से बनेंगे. सभी प्रखंड जायेंगे व वहां के बीएलए से पंचायत, प्रखंड पदाधिकारी व हमारे कांग्रेस के लोगों से मुलाकात कर उनसे रायशुमारी ली जायेगी कि किसे कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया जायेगा. पहले बड़े नेताओं की सिफारिश पर जिलाध्यक्ष बन जाते थे. परंतु अब कार्यकर्ताओं की भावनाओं से जिलाध्यक्ष बनेगा. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संगठन सृजन अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य संगठन को नया व तेज धारदार बनाना है. कांग्रेस संगठन परिवार की तरह है. मौके पर जिला प्रभारी संजय पासवान, जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, जिला सचिव तरुण गोप, पूर्व जिलाध्यक्ष रोशन बरवा, मुख्तार आलम, संतोष गुप्ता उर्फ गुड्डू, फिरोज आलम, प्रखंड अध्यक्ष आशीषनाथ शाहदेव, बबलू जायसवाल, जहांगीर आलम, बसंत उरांव, जुगल उरांव, हाकिम खान, अजहर अली, अफरोज खान, मुख्तार आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है