शिक्षक की मौत के बाद लोगों ने ढाई घंटे जाम किया एनएच
सरकारी प्रावधान के साथ मुआवजा देने का आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
भरनो. गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर भरनो के जुरा के समीप शुक्रवार की रात ढाई घंटे सड़क जाम रहा. प्रशासन के काफी प्रयास के बाद जाम हटाया गया. बोलेरो द्वारा शिक्षक प्रेम प्रकाश कुजूर (55) की कुचलने से मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम किया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सिसई प्रखंड के सकरौली स्कूल के शिक्षक प्रेम प्रकाश कुजूर अपनी बाइक से अपने जुरा स्थित पुराना घर खटवाटोली जा रहे थे. इस दौरान अधिक रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक प्रेम कुजूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. सड़क जाम कर लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, बीडीओ सह सीओ अविनाश कुजूर, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति व सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से बात कर स्थिति को नियंत्रित किया. परिजनों व ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने, सरकारी नौकरी व पेंशन दिलाने तथा जुरा चौक में बीच सड़क पर बने सड़क कट को बंद करा कर उसके आगे कट देने की मांग की. मौके पर सीओ ने मृतक शिक्षक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार रुपये नगद दिया. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
