घना कोहरे के कारण हादसा, एक की मौत, एक घायल

एनएच से भी अधेड़ का मिला शव

By Akarsh Aniket | December 23, 2025 10:10 PM

एनएच से भी अधेड़ का मिला शव प्रतिनिधि, सिसई सिसई थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है, जबकि दूसरे मृत युवक की पहचान बरगांव सोंगरा गांव निवासी वीरबंधु उरांव के 14 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद उरांव व घायल की पहचान रांची निवासी लॉरेंस कच्छप के 14 वर्षीय पुत्र अर्पित कच्छप के रूप में की गयी है. प्रेमचंद व अर्पित दोनों संत मेरिज स्कूल के आठवीं के छात्र हैं. अर्पित अपनी मां शोभा कच्छप के साथ सिसई में किराये में रहता है. सिसई पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल गुमला भेज दिया है. घायल युवक अर्पित का रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पहली घटना में मंगलवार की सुबह कॉलेज से कुछ दूरी पर सिसई बरगांव सड़क में घना कोहरा के कारण हुआ. अर्पित अपने दोस्त प्रेमचंद के साथ अपनी बहन किरण कुमारी को बस चढ़ाने के लिए सिसई की ओर जा रहा था. किरण संत इग्नासियुस गुमला में इंटर की छात्रा है. घना कोहरा के कारण वे दुर्घटना के शिकार हो गये. इस घटना में प्रेमचंद उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अर्पित व किरण को आंशिक चोट लगी. वहीं दूसरे मामले में नागफेनी गांव के समीप हाइवे में मंगलवार की सुबह में संदिग्ध हालात में एक अधेड़ का शव मिला है. शव के चेहरे और माथे पर टांगी या धारदार हथियार से काटे जाने जैसा निशान है. जिसे देख स्थानीय लोगो ने हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं कि उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क पर फेंक दिया है. हालांकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है. पुलिस मृतक की पहचान करने और हत्या या दुर्घटना दोनों पहलु पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है