फरार वारंटी ने आत्मसमर्पण किया, जेल

फरार वारंटी ने आत्मसमर्पण किया, जेल

By Akarsh Aniket | December 22, 2025 9:42 PM

सिसई. पुसो थाना क्षेत्र के लावगाई गांव निवासी तेतरू गोप के 23 वर्षीय पुत्र हरजीत गोप सोमवार को पुसो थाना पहुंचकर थानेदार मोहम्मद जहांगीर खान के पास खुद को आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद आवश्यक कारवाई कर हरजीत को गुमला जेल भेज दिया गया. थानेदार ने बताया कि हरजीत के विरुद्ध बीएसएन की धारा 96 के तहत पुसो थाना में कांड संख्या 30/25 दर्ज है. कांड दर्ज होने के समय से वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस दबिश के कारण वह सोमवार को थाना पहुंचकर समर्पण कर दिया. पूछताछ व मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है