युवक से मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ शिकायत

थाना क्षेत्र के सालेगुटू गांव के युवक को मोबाइल से फोटो खींचने की गलतफहमी पर मारपीट की गयी. युवक शिकायत लेकर थाना पहुंचा.

By DEEPAK | June 15, 2025 11:01 PM

कामडारा. थाना क्षेत्र के सालेगुटू गांव के युवक को मोबाइल से फोटो खींचने की गलतफहमी पर मारपीट की गयी. युवक शिकायत लेकर थाना पहुंचा. शिकायतकर्ता युवक पवन ओहदार ने बुद्धेश्वर ओहदार, पत्नी एवं छोटा भाई चेतन ओहदार को मारपीट का आरोपी बनाया है. घटना सालेगुटू नदी के पास बकरी चराने के दौरान घटी. मोबाइल में युवक वीडियो देख रहा था. उसके सामने एक महिला भी बकरी के लिए पेड़ की डाली तोड़ रही थी. मोबाइल का कैमरा महिला की तरफ था, तो उसे संदेह हुआ कि उसका फोटो खींचा जा रहा है. वह महिला अपने पति को लेकर युवक पास गयी और युवक की दोनों पति पत्नी व भाई ने मिलकर पिटाई कर दी. जिससे घायल युवक थाना पहुंचा और घटना की लिखित शिकायत दिया. वहीं युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है