सब्जी खरीदने पहुंची महिला से छिनतई

सब्जी खरीदने पहुंची महिला से छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2025 9:20 PM

गुमला. बाजारटांड़ में शनिवार को सब्जी खरीदने बाजार पहुंची महिला के थैले से आठ हजार, एक सौ रुपये चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की घटना के बाद पीड़िता सोनामती ने गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिल कर चोरी का आरोप लगाते हुए सोनाली नामक एक युवती को पकड़ कर थाना लेकर पहुंची. सोनामती का कहना था कि वह सदर थाना के मुरकुंडा की रहने वाली है. शनिवार को वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ आठ हजार एक सौ रुपया लेकर बाजार करने आयी थी. उसे उक्त पैसे से घर का सामान खरीदना था. इससे पहले वह बाजार में कुछ सब्जी खरीदने पहुंची थी. पैसा से भरे पर्स को वह पास में पकड़े एक थैला में रखी थी. सब्जी खरीदने के बाद वह भुगतान कर पर्स को वापस थैला में रख कर उसे पकड़े हुई थी. तभी उसका पीछा कर रही सोनाली ने थैला में हाथ डाल कर उक्त पर्स को निकाल लिया. इसके बाद वह पलक झपकते पर्स किसी को दे दी. इसकी भनक लगते ही वह उसे पकड़ ली. बाजार में कई लोगो ने सोनाली को उसके पीछे जाते देखा था. इसलिए वह उसे पकड़ कर थाना पहुंच गयी. इधर थाना लाये जाने के बाद सोनाली खुद को निर्दोष बताती रही है. पूछताछ में पुलिस को दिग्भर्मित करती रही. पुलिस उसे थाना में रख कर पूछताछ कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है